CG News : नकली सोना देकर ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे.. एक महिला के साथ दो पुरुष गिरफ्तार..

CG News : गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में ग्रामीणों को नकली सोना देकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा जीपीएम पुलिस के हत्थे। दो पुरुष और एक महिला समेत कुल 3 आरोपी ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर क्षेत्र से हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में नकली सोने चांदी के जेवर समेत फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल हैंडसेट और ठगी से खरीदी गई संपत्ति भी बरामद की है।

 

पिछले दिनों गौरेला थानाक्षेत्र के बिजरवार गाव में रहने वाले पूरन लाल राठौर पुलिस थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कम दाम में सोना देने का प्रलोभन देकर उससे दो लाख रुपये लेकर उसे नकली सोने का जेवर देकर फरार हो गये हैं। पीड़ित की शिकायत पर थाना गौरेला जीपीएम में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस जब तफ्तीश में जुटी जब समझ आया कि ये एक प्लान्ड तरीके से गिरोह द्वारा किया गया अपराध है तो अपराध की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस विभाग के आलाधिकारी के सुपरविजन में थाना गौरेला एवं सायबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम को आरोपियों की शिनाख्तगी और पता साजी हेतु लगाया गया।

 

मामले की इन्वेस्टिगेशन दौरान पीड़ित के बताए विवरण के अनुरूप जब स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सिलसिलेवार जांच किया गया तो पता चला इनके द्वारा ओवरब्रिज के पास डेरा लगाया गया था जिसके बाद इन अज्ञात आरोपियों के संबंध में और जानकारी जुटाई गई जिसमे पुलिस टीम को पता चला कि अपराध में तीन पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं जिनके आने जाने का ट्रैक इत्यादि की तकनीकी आधार पर तफ्तीश करने पर पता चला कि सभी आरोपी अनूपपुर मध्यप्रदेश की ओर से गौरेला आए थे एवं अपराध करने के बाद बिलासपुर की ओर निकल गए थे।

 

आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि इनके गिरोह के मूलतः इनके परिवार के सदस्य ही रहते हैं जो सब पहले कांच काटने के काम के बहाने से किसी स्थान पर डेरा लगाते हैं फिर नज़दीक के किसी अन्य जिले या क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों से पहले किसी स्वास्थ्य संबंधी या आकस्मिक परेशानी बताकर सोने के बदले पैसे मांगते हैं। जिस दौरान पहली बार में कम दाम में असली सोना बेचकर विश्वास जीत लेते हैं फिर अगली बार पुनः उस व्यक्ति से ज्यादा मात्रा में नकली सोने के जेवर देकर बड़ी रकम हासिल करते हैं।

 

CG News : जीपीएम के गौरेला में भी इन्होंने पहले रेलवे स्टेशन के पास डेरा लगाया उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद जीपीएम पुलिस की टीम द्वारा इन्हे साइबर सेल की मदद से ट्रैक करते हुए जिला सुंदरगढ़ ओडिशा स्थित हिमगिर क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है जहां ये पूर्व की तरह हिमगीर के दैनिक बाजार में डेरा लगा कर रहते पाए गए। पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button