बस्तर के बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहाँ माओवादियों ने एक युवक की हत्या कर दी।और फिर शव को गाँव के नजदीक थाने से 1 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। घटना तर्रेम थाना इलाके के तुर्रेपारा की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक युवक अवलम हड़मा कुछ ग्रामीणों के साथ लकड़ी के लिये जंगल गया हुआ था।जहाँ नक्सलियों ने बीते देर शाम जंगल से युवक का अपहरण कर अपने साथ ले गये,और देर रात धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है की हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने युवक के शव को थाने से एक किमी.की दूरी पर गाँव के नजदीक फेंक दिया। इधर इस घटना के बाद आस – पास के इलाके में दहशत का माहौल है।