
CG News : नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात! रोड पर गड्डे खोदकर और पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को किया बाधित, बैनर-पोस्टर लगाकर
दंतेवाड़ा। CG News : दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के बैलाडीला बचेली और किरंदुल मुख्य मार्ग के बीच पाड़ापूर में फिर एक बार नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांग कर अपनी मौजूदगी जताई है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8:00 बजे के करीब बचेली-किरंदुल मुख्यमार्ग में नक्सलियों ने गंगालूर एरिया कमिटी ने बैनर पोस्टर लगाए। जिससे यातायात पूरा जाम हो गया।
जानकारी मिलते ही बचेली थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव की पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने पहुंच कर बैनर और पोस्टर को अपने कब्जे में लिया और सड़क को खुलवाया। बैनर में नक्सलियों ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए महिला और पुरुष को समान अधिकार की बात लिखा है।