
दंतेवाड़ा। CG News दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले में इंद्रावती नदी पार माओवादियों ने पूर्व सरपंच और भाजपा के मंडल कार्यसमिति के सदस्य की हत्या कर दी। पूर्व सरपंच का नाम रामधर अलामी है, जो पिछले 15 सालों से सक्रिय था। हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें पुलिस की मुखबिरी और बोधघाट परियोजना के संबंध में रुपए लेने की वजह से मौत की सजा देने की बात लिखी है।
बता दें कि रामधर अलामी दंतेवाड़ा जिले के हितामेटा गांव का पूर्व सरपंच था। जो पारिवारिक कामों से इंद्रावती नदी के पार धुर नक्सल प्रभावित गांव मुरूमवाड़ा-थुलथुली गया हुआ था। जब माओवादियों को रामधर के बारे में पता चला तो इसी इलाके से शनिवार को उसका अपहरण कर लिए थे। जिसके बाद कुछ घंटे उसे अपने साथ रखे थे। फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को हिकुल गांव के जंगल में फेंक दिया। जब गांव के ग्रामीण जंगल में शव को देखा। तो इसकी जानकारी पुलिस को दिए।
जिसके बाद इंद्रावती नदी के पार एक गांव में शव रखा गया और रविवार की सुबह शव को गृहगांव हितामेटा लाया गया है। माओवादियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है। हत्या के बाद माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके थे। माओवादियों ने नेता पर गोपनीय सैनिक बनकर पुलिस के लिए काम करने का आरोप लगाया है। माओवादियों ने पर्चे में लिखा है कि रामधर को तीन बार समझाइश दी गई थी। लेकिन, फिर भी नहीं माना। इसलिए मौत की सजा दे दिए।