विपक्ष धर्म निभाता रहूंगा :- ओपी चौधरी एफ आई आर के बाद आई प्रतिक्रिया

रायगढ़ :- कोरबा जिले में दर्ज हुई एफ आई आर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने इसे स्वस्थ लोक तंत्र के लिए दुर्भाग्य जनक निरूपित करते हुए मीडिया को जारी बयान में कहा कि छग में कांग्रेस की भूपेश सरकार के इशारे पर कोरबा जिले की पुलिस ने मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है l बतौर विपक्ष जन सरोकारो से जुड़े मुद्दों को सरकार के सामने रखना मेरा दायित्व है l आम जनता के हक की लड़ाई मेरा धर्म है l जिसे मैं इसी तरह हमेशा निभाता रहूंगा l जनता के हक की लड़ाई इसी तरह जारी रहेगी l कोयला चोरी के जिस वीडियो के आधार पर मुझ पर एफ आई आर दर्ज किया गया यह पहले से ही सोशल मीडिया में वायरल था l कई जिले में संगठित रूप से चल रही कोयला चोरी माफियाओं के शह पर हो रही है l सोशल मीडिया में पूर्व से वायरल विडियो मेरे द्वारा आम जनता के समक्ष साझा किया गया l मेरे द्वारा जारी विडियो की सच्चाई जानने की बजाय दोषियों पर कार्यवाही की बजाय मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है l इस तरह से एफ आई आर दर्ज कर भूपेश सरकार मुझे जेल भेजना चाहती है l छग में कोयला की आड़ में चल रहे मफियाराज को पूरा प्रदेश जानता है l ऐसे माफिया राज को समाप्त करने कि दिशा में सार्थक पहल आवश्यक है ताकि इस पर अंकुश लग सके l इसकी बजाय चोरी को उजागर करने वाले खिलाफ एफ आई आर की जा रही है l कोयला चोर आज भी स्वतंत्र घूम रहे है l ओपी चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जारी अधिकृत पत्र के अनुसार
पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की नियुक्ति है l जिला प्रशासन सहित कांग्रेस से जुड़े नेताओं का मानना है कि चोरी करने वालो को बख्शा जाए उन पर कठोर कार्यवाही से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है l कोयला चोरी करने वालो पी हवाई फायर की भी अनुमति नहीं है l ऐसे लोगो पर कार्यवाही की बजाय
जन सरोकार से जुड़े मुद्दे उठाने पर एफ आई आर की जा रही है l छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर मनमानी तरीके से सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा मेरे विडियो पोस्ट किए जाने के बाद
आईजी ने जांच कमेटी गठित की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए दो टी आई को निलंबित करते हुए लाईन अटैच किया गया । उसके बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने स्थल का मुआयना भी किया l इसके बाद कलेक्टर द्वारा जारी बयान में अपरोक्ष रूप से कोयले के मामले में चल रही माफियागिरी को स्वीकार भी किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button