
सक्ती। 1 अप्रैल को हटरी में बिसाहू दास दास उद्यान में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जयंती पर मूर्ति अनावरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्सना महंत एवं अन्य विधायक गण संगठन के पदाधिकारी का आना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में बुधवारी बाजार दीनदयाल स्टेडियम मैदान में सभा का आयोजन किया गया है मुख्यमंत्री के आगमन पर भव्य स्वागत के लिए जगह-जगह बैठक ली जा रही है ताकि मुख्यमंत्री के प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाए एवं सभा के सफल आयोजन हेतु कांग्रेस के विभिन्न संगठन लगातार बैठक बैठक लेकर अधिक से अधिक लोगों को सभा में लाने की तैयारी कर रहे हैं इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस गिरधर जायसवाल गायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस सेवा दल एनएसयूआई युवा कांग्रेस एवं अन्य संगठन के लोग बैठक लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रहे हैं विभिन्न सेक्टरों में सेक्टर प्रभारियों को कार्यभार दिया जा रहा है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला जांजगीर के प्रभारी अर्जुन तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं श्री जायसवाल ने बताया आज शक्ति से लगे ग्रामों एवं जो भाजपा के वरिष्ठ नेता कांग्रेस में प्रवेश किए हैं उनके साथ बैठक लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही हैं ताकि छत्तीसगढ़ के मुखिया का अपार भीड़ के साथ भव्य स्वागत किया जाए।