
जशपुर/बगीचा -प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा एवं विनोद कुमार गुप्ता नोडल यशस्वी जशपुर ने बगीचा में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण का जायजा लिया।आज कुल 339 मतदान अधिकारियों को 6 कमरों में प्रशिक्षण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया गया। उन्होंने मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के कर्तव्य एवं मशीन में होने वाली त्रुटियों के बारे में प्रश्न किया। पहली बार चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण की प्रक्रिया को भलीभांति जानने की समझाईस दी। सभी को अपने-अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाने एवं ईवीएम मशीन को अच्छे से ऑपरेट करके सीखने के लिए हिदायत दी। प्रशिक्षण पश्चात होने वाले परीक्षा में 50 परसेंट से कम प्राप्तांक वाले मतदान अधिकारियों का पुनः 19 तारीख को प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। विनोद गुप्ता ने मशीन से संबंधित प्रश्न किये तथा मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दिए। प्रशिक्षण केंद्र में एस डी एम बगीचा एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।