
जानिए क्या कहा रायगढ़ लोकसभा सांसद ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए
फरसाबहार। भूपेश सरकार का बजट,छत्तीसगढ को अवन्नति की ओर ले जाने वाला है। इस बजट में ना तो सरकार की आर्थिक नीति दिखाई दे रही है और ना ही विकास की दिशा। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार के पास सड़क,पानी,बिजली और स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए कोई योजना नहीं है। यहां तक कि विधानसभा चुनाव के दौरान हाथ में गंगाजल ले जकर जो वायदे सरकारी कर्मचारियों से किया था,उसका भी जिक्र इस बजट में देखने को नहीं मिला। सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से छत्तिसगढ़ लगातार कर्ज के बोझ में दबता जा रहा है। विकास की दौड़ में छत्तिसगढ़ कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होनें कहा कि कोरोनाकाल के बाद आए इस पहले बजट में प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने की जरूरत थी,लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। किसानों के साथ भी सरकार लगातार छलावा कर रही है। किसान न्याय योजना का ढोल पीट रही कांग्रेस ने अब तक किसानों को बीते साल का बोनस नहीं चुकाया है। बिजली बिल हाफ और कर्ज माफी का वायदे की हकीकत भी सामने आ चुकी है।