
CG News : जशपुरनगर : लोकतंत्र का उत्सव का सम्मान जरूरी है, शत-प्रतिशत मतदान करना जरूरी है लोकतंत्र के पर्व का सम्मान करें, आओ मतदान करें इन्हीं नारों-स्लोगन के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन में जशपुर जिले का मतदान प्रतिशत शत-प्रतिशत रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज फरसाबहार में अभियान ‘जश प्रण’ अंतर्गत बाइक रैली आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के निर्देशन में आज स्वीप गतिविधि के तहत फरसाबहार में आयोजित इस बाइक रैली में एसडीएम फरसाबहार श्री प्रदीप कुमार राठिया, तहसीलदार श्री तोष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार श्री सुशील सेन, नायब तहसीलदार श्री चंद्रप्रकाश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसाबहार श्री धनेश कुमार टेंगवार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।