
CG News : बालको प्लांट में हुआ हादसा मलबे में दबने से गई नाबालिग की जान, पुलिस जांच मेें जुटी…
कोरबा। CG News जिले के बालको प्लांट से निकलने वाले मलबे में दबकर नाबालिग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर बालको प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि बालको पावर प्लांट से निकलने वाले मलबे को ग्राम बेलगिरी बस्ती के पास डंप किया जा रहा था। जहां नाबालिग मलबे से लोहा निकालने आया था। इसी दौरान हाइवा से मलबा गिराते समय 16 वर्षीय नाबालिक चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि अक्सर वहां पर मलबे से लोहा निकालने के लिए बस्तीवासियों का मेला लगता है। पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले को जांच में लिया है।