CG NEWS: मंत्री के इस फर्जी PSO ने 2 महिलाओं के साथ किया ये कांड! पहले टीचर फिर महिला बैंककर्मी को बनाया शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे!

CG NEWS: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहाँ राजस्व मंत्री का PSO बनकर एक शख्स ने 2 महिलाओं से शादी कर ली। उसने अपने प्रेमजाल में पहले एक महिला टीचर को फंसाया और उससे शादी कर ली। उसके पैसे से मजे भी किए। फिर बैंककर्मी महिला को भी ऐसे ही प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद पहली पत्नी ने मामले में शिकायत की। तब जाकर पूरा मामला सामने आया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।

टीआई एसआर साहू ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि ग्राम भौंराकछार में एक युवक पुलिस की वर्दी में घूम रहा है। वह अपने आप को राजस्व मंत्री का PSO बताकर लोगों को नौकरी लगाने का दावा कर रहा है और नशे का अवैध कारोबार करने के लिए उकसा रहा है।

खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और वर्दीधारी युवक को पकड़कर पूछताछ किया, तब वह पुलिसकर्मियों पर ही धौंस दिखाने लगा। उसने अपना नाम यज्ञ कुमार बताया था। फिर यज्ञ कुमार की आईडी पुलिस ने चेक की, तब पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से वर्दी, पुलिस बैच, बेल्ट, कैप, जूता, नकली पिस्टल, पुलिस की फर्जी आईडी कार्ड, VIP सुरक्षा कमांडेंट माना रायपुर का फर्जी सील, स्टाम्प पैड बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button