
मोदी सरकार जल्द लाएगी नया श्रम कानून, कर्मचारी करेंगे हफ्ते में 4 दिन काम 3 दिन छुट्टी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कर्मचारियों के लिए एक नई राहत की खबर लाने वाले हैं. इस बार मोदी सरकार कर्मचारियों को दिवाले से पहले ही इस तोहफे को दे सकती है. दरअसल मोदी सरकार का प्लान है कि अब नया श्राम कानून लगा करना चाहिए. अगर यह कानून लागू होगा तो कर्मचारियों को कई तरह की सुविधा मिल सकती हैं. जिसमें एक सबसे बड़ी सुविधा ये है कि इसमें पीएफ बैलेंस भी बढ़ेगा. केंद्र सरकार ये नियम 1 अप्रैल को ही लागू करने वाली थी. हालांकि इस कानून के लिए राज्यों की सहमति नहीं मिली थी इस वजह से अब मोदी सरकार नया श्रम कानून 1 अब अक्टूबर से लागू कर सकती है.
मोदी सरकार के इस नए श्रम कानून में कर्मचारियों को 9 के बजाय 12 घंटे की शिफ्ट में करना पड़ सकता हैं. हालांकि इस बीच आपको हर पांच घंटे बाद आधे घंटे का ब्रेक मिलेगा और सप्ताह में 48 घंटे काम करना पड़ेगा. इस नए कानून में कर्मचारियों को एक फायदा और है कि अगर वह हर रोज 8 घंटे काम करते हैं तो उन्हें सप्ताह में 6 घंटे काम करना पड़ेगा. अगर कोई कर्मचारी दिन में 12 घंटे काम करता है तो उसे तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.
इस नए कानून से सैलरी में भी बड़ा बदलाव आएगा, क्योंकि इस नए कानून के अनुसार बेसिक सैलरी 50 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार की तरफ से लागू होने वाले नए श्रम कानून के अनुसार देश भर के कर्मियों को अब मिनिमम सैलरी देनी होगी. वहीं मोदी सरकार के इन नए कानून में महिलाओं को नाइट शिफ्ट करने की भी अनुमति मिलगी.