
विधायक उत्तरी जांगड़े पहुँची कुधरी,चुरेला व छिंद अखंड नवधा रामायण में की शिरकत
आप की आवाज
*विधायक उत्तरी जांगड़े पहुँची कुधरी,चुरेला व छिंद अखंड नवधा रामायण में की शिरकत
*सारंगढ ग्रामीण अंचल हुआ भक्तिमय जगह-जगह बह रही भक्ति की बयार
कोसीर/सारंगढ़ । अंचल में कार्तिक मास के प्रारंभ से ही श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है व प्रभु श्री राम भगवान, राधा कृष्ण की भक्ति में भक्तजन लीन है ग्रामीण अंचल में जगह-जगह अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े शामिल होकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर लोगों से जनसंपर्क में जुटी है और लोगों का हाल-चाल जान आशीर्वाद ले रही है उल्लेखनीय हो कि ग्रामीण अंचल में अखंड नवधा रामायण व श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर जनमानस में काफी उत्साह है और लोग अखंड रामायण का श्रवण कर अपने आप को धन्य मानते हैं जिसके कारण जगह जगह संगीतमय अखंड नवधा रामायण का भव्य आयोजन किया जा रहा है और ग्रामीण अंचल भक्तिमय हो चला है और अखंड नवधा रामायण की भक्ति की बयार बह रही है इसी कड़ी में बीते रात्रि विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ग्राम कुधरी,अचानकपाली(चुरेला),छिंद में आयोजित अखंड नवधा रामायण में शामिल होकर प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर आयोजक परिवार व ग्राम वासियों ने आत्मिय स्वागत किया विधायक जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित जनमानस को संबोधित कर अखंड नवधा रामायण की बधाई दी एवं सभी की मंगल कामना के लिए प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद मांगी कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने भी सम्बोधित किया और प्रभू श्रीराम के जयकारे के साथ सभी को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि आप सब प्रतिवर्ष अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन कराते है जो प्रशंसनीय है प्रभु श्री राम आप सब की मनोकामना पूर्ण करें आप सब के आशीर्वाद से आज विधायक उतरी जांगड़े जी सारंगढ़ में विधायक हैं और आगे भी आप सब का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहे यही कामना करता हूं साथ में ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , सरपंच उत्तरा कुमार भारती, जनपद सदस्य मालिक राम साहू, क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत संघ प्रांतअध्यक्ष लैलुन कुमार भारद्वाज ,श्रीमती सरपँच सरिता सारथी,अनिल साहू,प्रकाश साहू,रूपेंद्र साहू,राम नारायण साहू ,चुरेला हीरा लाल भारद्वाज, सुरेंद्र जांगड़े,भुनेश्वर,
वीरेन्द्र,अश्विनी भारद्वाज, सचिन भारद्वाज कमल नयन,दिल कुमार आयोजन समितिगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि युवा साथी गण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।