
CG News : सरफेरे आशिक ने बच्चों समेत पांच लोगों की हत्या,… खुद झूल गया फंदे पर
CG News : सारंगढ़ भिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से दिल झकझोर करने वाली एक समाचार आ रहा है जहां सरफेरे आशिक ने पड़ोसी परिवार के तीन महिला एक बच्चे और एक पुरुष का धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतकों में तीन महिला एक पुरुष और एक बच्चा है हत्या के बाद हत्यारा खुद फांसी पर झूल गया यह मामला साहिल थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार एक गांव थरगांव चांदन में यह वारदात हुई है ।
एक साहू परिवार में पांच लोगों को एक साथ बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पड़ोसी विभाग में घर में घुसकर धारदार टंगिया से और हथौड़े व ब्राह्मी पूर्वक पुरे परिवार की हत्या कर दी है । हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।
यह खौफनाक वारदात के बाद पूरा गांव सदमे में है गांव में दहशत फैली हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं . प्रारंभिक तरीके से यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है । गांव में चर्चा के अनुसार प्रेमिका के शादी से नाराज़ युवक ने यह वारदात को अंजाम दिया है ।
CG News : वहीं गांव में चर्चा के अनुसार परिवार के एक लड़की के साथ युवक प्यार करता था पर लड़की की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी जिसके चलते युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है और खुद फांसी पर झूल गया।