
CG News : सिरौली गोली कांड मामले का पर्दाफास
आपकी आवाज ने अपने खबर में बताया था कि पुलिस कर रही है गंभीरता से जांच जल्द नतीजे की उम्मीद
CG News : मनेन्द्रगढ़ – रईस अहमद सिरौली गोली कांड मामले का पर्दाफास, आपकी आवाज ने अपने खबर में बताया था कि पुलिस कर रही है गंभीरता से जांच जल्द नतीजे की उम्मीद , दिनांक 26.02.2024 को प्रार्थियों कुमारी दीपिका अगरिया
के द्वारा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02 अज्ञात व्यक्ति पानी पीने के बहाने बड़ी माँ कुन्ती के पास आये और जान से मारने की नियत से गोली मारकर भाग गये है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में
लिया गया घटना स्थल का मौका मुआयना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा निरीक्षण करने पर आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये जाने के पश्चात् लगातार निरंतर कड़ी मेहनत से विवेचना की गई जो विवेचना के दौरान अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ एवं उप पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ व थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ तथा विशेष टीम के द्वारा मुखबीर सूचना एवं घटना की सूक्ष्मता से कड़ी दर कड़ी जांच करने पर आहता कुन्ती का ही भतीजा मनीष एवं उसकी पत्नी रेश्मा के द्वारा जमीन, पैसे, एवं नौकरी की चाह में वेवा कुन्ती बाई जो शासकीय स्कूल कोथारी में चपरासी (भृत्य) के पद पर पदस्थ है जिसकी हत्या कर नौकरी एवं सम्पत्ति हडपने
की चाह पर हत्या करने का मनोइच्छा जागृत हुई जिसके पश्चात् मनीष अपने ससुर ग्राम रेउला निवासी भुमसेन
अगरिया से घटना कारित करने की योजना के संबंध में बताया जो मोटर सायकल से अपने साडू संतोष अगरिया के पास लेकर गया जो संतोष अगरिया, कमलेश गोंड से मिलाया तथा एक लाख रूपये में वेवा कुन्ती बाई की हत्या
करने का सौदा तय हुआ जिसे संतोष के द्वारा कमलेश गोंड को देशी कट्टा व गोली दिया गया। बाद घटना ग्राम सिरौली के साप्ताहिक बाजार का दिन चुना गया। बाद मनीष के द्वारा घटना दिनांक को फोन कर कमलेश एवं
उसके साथी दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के साथ मोटर सायकल पर आये जिन्हे मनीष के द्वारा घटना कारित करने के लिये ग्राम सिरौली हसदेव नदी के पास छोड़कर अपने पत्नी बच्चों को बाजार जाने के लिये बोला एवं योजना के मुताबिक रेश्मा अपनी ननंद कुमारी दीपिका एवं बच्चों को लेकर साप्ताहिक बाजार सिरौली चली गई घर पर अकेले
वेवा कुन्ती बाई थी उसी समय शुटर कमलेश सिंह एवं दल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कुन्ती के घर पहुंचकर मनीष को पुछने के बहाने रूके और महुआ दारू पीने के लिये पानी एवं गिलास मांगे जो कमलेश बगल के दुकान से 02 मूगंफल्ली के पैकेट लेकर आये एवं महुआ दारू आंगन में कुर्सी में बैठकर पीये जो पुनः पानी मांगे तो कुन्ती पानी लेने जा रही थी उसी समय कमलेश अपने झोले से देशी कट्टा निकालकर हत्या करने की नियत से फायर किया जो गोली नहीं चलने पर कमलेश से कट्टा झीन कर गुड्डा घर के परछी में जाकर गोली मार कर दोनों घर के पीछे से भाग गये थे। जिन्हे घटना के बाद मृत्यु नहीं होने पर पुनः मृत्यु करने हेतु फोन करके रेश्मा के द्वारा सुपारी दी गई थी। मनीष एवं रेश्मा के द्वारा जमीन सम्पत्ति एवं नौकरी की चाह में अपराधिक षडयंत्र तैयार कर एक लाख रूपये में हत्या करने की सुपारी दी गई थी।
Also Read: Raigarh News : जेपीएल तमनार में 53वॉ ’राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह’ सम्पन्न
CG News : उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी पोंडी सउनि राकेश शर्मा प्रधान आरक्षक, इस्तियाक खान राकेश शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक बिनको कुजुर महिला आरक्षक साधना, इश्तिा श्रीवास्तव, एवं विशेष टीम से प्रधान आरक्षक पुष्कल सिन्हा, सुनील रजक, नीरज पढियार, आरक्षक भुपेन्द्र यादव, जितेन्द्र ठाकुर राकेश तिवारी, शहबाज खान एवं थाना मनेन्द्रगढ़ की स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।