CG News : सूरजपुर पुलिस ने 42 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा, 6 लाख 51 हजार 600 रूपये किया जप्त।

Surajpur News सूरजपुर।* दिनांक 3-4 फरवरी 2024 की दरम्यिानी रात्रि में थाना सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास कुछ जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला को अवगत कराने पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में थाना सूरजपुर व विश्रामपुर की पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया।

पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर 42 जुआड़ियों को हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस की इस कार्यवाही में अंतरजिला के जुआड़ियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।

Also Read: CG News : 6 साल की मासूम बालिका के साथ बलात्कार करने वाले को अंतिम सांस तक का कारावास

*अपराध क्रमांक:-* 84/24 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 5 

 

Surajpur News

 

*जप्ती:-* जुआड़ियों व जुआ फड से 6 लाख 51 हजार 600 रूपये, 42 नग मोबाईल, 3 नग कार, 8 सेट 52 पत्ती ताश।

 

आरोपीगण:-(1) सुनील शिवहरे निवासी लक्ष्मीपुर अम्बिकापुर (2) निर्मल सिंह ग्राम गंगोटी बसदेई (3) महेन्द्र साहू ग्राम सोनपुर बसदेई (4) हसनैन रजा ग्राम भवराही बसदेई (5) शिवकुमार सिंह ग्राम तिलसिवांपारा भटगांव (6) श्याम सुन्दर गुप्ता ग्राम जरही भटगांव (7) डलेश्वर राजवाड़े ग्राम सलका भटगांव (8) राजेश्वर प्रसाद साहू ग्राम बड़सरा झिलमिली (9) सुरेश कुशवाहा ग्राम पर्री सूरजपुर (10) दीपक सिंह ग्राम पर्री सूरजपुर (11) तुलेश्वर राम गाम जरहाडीह रघुनाथपुर (12) शिवकुमार विश्वकर्मा ग्राम सलका भटगांव (13) सत्येन्द्र सिदार ग्राम सलका, उदयपुर (14) नीरज जायसवाल ग्राम सलका, उदयपुर (15) कमलेश साहू ग्राम सरना, रघुनाथनगर (16) रामप्रसाद राजवाड़े ग्राम गजाधरपुर लटोरी (17) विपिन हलधर ग्राम सरगवां अम्बिकापुर (18) ठाकुर राजवाड़े ग्राम बतरा विश्रामपुर (19) सावन अग्रवाल ग्राम सरगवां उदयपुर (20) आकाश जायसवाल बौरीपारा अम्बिकापुर (21) राजू तांडिया ग्राम शिवप्रसादनगर बसदेई (22) अमित कुजूर ग्राम गंगापुर खुर्द अम्बिकापुर (23) बिकुल सोनी, मायापुर अम्बिकापुर (24) नरेश मुंडा अम्बिकापुर (25) तनवीर आलम ग्राम लटोरी (26) मुनेश्वर साहू मणीपुर अम्बिकापुर (27) आलोक पैंकरा, दर्रीपारा अम्बिकापुर (28) खुर्शीद आलम ग्राम करवां लटोरी (29) राहुल सिंह, अम्बिकापुर (30) नंदूलाल पैंकरा ग्राम मोहली झिलमिली (31) सुजीत गुप्ता, मणीपुर अम्बिकापुर (32) आलम खान ग्राम डांडगांव उदयपुर (33) राजू सिंह ग्राम डांडगांव उदयपुर (34) अजय तिर्की अम्बिकापुर (35) साजिद अंसारी ग्राम बटवाही लुण्ड्रा (36) मोहम्मद ताहिर ग्राम भवराही बसदेई (37) जय प्रकाश साहू ग्राम बड़सरा झिलमिली (38) अविनाश एक्का, गांधीनगर अम्बिकापुर (39) हदीश अंसारी ग्राम सोनपुर बसदेई (40) सुशील साहू ग्राम बड़सरा झिलमिली (41) प्रीतम दुबे ग्राम बड़सरा झिलमिली (42) विकास मिंज ग्राम भकुरा, अम्बिकापुर

Surajpur News

 

Also Read: CG News: मौसा बना दरिंदा: अपने ही मौसा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, रिश्ता हुआ शर्मसार..

Surajpur News : कार्यवाही में शामील पुलिस टीम:- कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, जयप्रकाष तिवारी, राहुल गुप्ता, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, अखिलेष पाण्डेय, प्रमोद सिंह, समेष्वर, संजीव राजवाड़े व शैलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button