
CG News : रायपुर : अक्षय तृतीया के पहले सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलने लगी है। रायपुर सराफा बाजार में सोना 1,000 रुपये सस्ता हो गया तो वहीं चांदी की कीमतों में भी 1,300 रुपये की गिरावट आ गई। रायपुर सराफा बाजार में सोना 73,600 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) तथा चांदी 81,800 रुपये प्रति किलो रही।
Also Read: 03 शराब कोचियों को किया गिरफ्तार रतनपुर पुलिस द्वारा
सराफा विशेषज्ञों के अनुसार दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अक्षय तृतीया के पहले कीमतों में आ रही इस गिरावट का कारोबार के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों सोना 76 हजार रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) तथा चांदी 84 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पहुंच गई थी।
CG News : इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आने लगी है। कीमतों में गिरावट आते ही बाजार में इनकी पूछपरख भी बढ़ी है तथा अक्षय तृतीया के लिए बुकिंग भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर उपभोक्ताओं को मेकिंग चार्ज में आकर्षक छूट देने की भी तैयारी है।