Raigarh News : कांग्रेस न्याय योजना के तहत महालक्ष्मी योजना महिलाओं के हित में -रिंकी पांडेय

Raigarh News : रायगढ़ 19 अप्रैल : रायगढ जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस द्वारा घोषित महिला न्याय योजना जिसमें महालक्ष्मी योजना महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगी अतएव ज्यादा से ज्यादा महिलायें इस फॉर्म को भरकर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं इस योजना में महिलाओं को ₹1 लाख की सालाना आर्थिक मदद की जाएगी l हर महीने उनके खाते में सीधे 8500/- हर महीने आएंगेl

रिंकी पांडेय ने बताया महालक्ष्मी योजना के द्वारा आर्थिक रूप से महिलाओं की मदद होगी काँग्रेस पार्टी की यह बहुत ही अच्छी योजना है काँग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं के हित में कार्य करती रही है महिलाओं के लिए सदैव समर्पित रही है महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा आवाज़ उठाते रही हैl ,

Also Read: CG News : पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय लवाकेरा में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

काँग्रेस पार्टी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सहायता हेतु महालक्ष्मी योजना को लेकरआई है इस महंगाई के दौर में हर महिला द्वारा घर खर्च चलाना कितना मुश्किल हो गया है रसोई गैस से लेकर हर चीजे महंगी हो चुकी है काँग्रेस के महालक्ष्मी योजना एक बहुत ही अच्छा सहारा है इस योजना से महिलाएं अपना छोटा टोजगार भी खोलकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं अतः ज्यादा से ज्यादा महिला इस फॉर्म को भरकर इस योजना का लाभ उठाएं काँग्रेस द्वारा लाई जा रही यह योजना का लाभ महिलायें इस फॉर्म को भरकर आने वाले समय में प्राप्त कर सकती है यह योजना महिलाओं के आर्थिक मदद में मिल का पत्थर साबित होगी काँग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उसे वह जरूर पूरा करेगीl

Raigarh News : रिंकी पांडेय ने असज बताया कि काँग्रेस की सरकार आने पर मजदुर वर्ग के लिए मज़दूरी दोगुनी होगी मनरेगा सहित दैनिक न्यूनतम मज़दूरी को बढ़ाकर ₹400 किया जाएगा जो मजदुर वर्ग के लिए सहायक होगा सहायक सिद्ध होगा वहीं का कांग्रेस द्वारा ऐसी योजना भी लाई जा रही है जिससे स्वास्थ्य खर्च भी ख़त्म होगा सभी के लिए 25 लाख रु तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा जिसमें जाँच दवाईयां सर्जरी और निजी अस्पताल भी शामिल होंगे इस तरह 5 न्याय योजनाएं लाई गई हैं जिनमे कांग्रेस ने सर्वहारा वर्ग के लिए 25 जन हितैषी गारंटियों को समाहित किया है। कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडे ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से देश के विकास की गति में जिस प्रकार अवरोध उत्पन्न हुआ देश में नफरत की हवा जिस प्रकार बही और महंगाई व बेरोजगारी जिस प्रकार बढ़ी उससे जनमानस में केंद्र सरकार के प्रति गुस्सा है यही कारण है कि देश के मतदाता अब बदलाव चाहते हैं और फिर से कांग्रेस की सरकार चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button