CG News : 3 नक्सलियों ने किया पुलिस के सामने सरेंडर…
CG News : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सलियों के द्वारा किये जा रहे शोषण और अत्याचार से तंग आकर तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। दरअसल, नक्सल उन्मूलन अभियान तथा शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया जा रहा है। साथ ही शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाॅव-गाॅव तक किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं शोषण से परेशान मलांगेर एरिया कमेटी में प्रतिबंधित संगठन के 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
Also Read: Aaj Ka Rashifal : मेष, कुंभ और मीन राशि वाले होंगे अमीर, जानिए सभी राशि वालों का कैसा गुजरेगा दिन
1. बुरगुम पंचायत केएएमएस सदस्य कुमारी नंदे मड़काम पिता बक्का मड़काम उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, 2. गोण्डेरास पंचायत मिलिशिया सदस्य केशा गोंचेे पिता दुल्ला गोंचे उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी गोडेंरास पटेलपारा 3. गोण्डेरास पंचायत सीएनएम सदस्य कुमारी मल्ले मुचाकी पिता स्व0 पोज्जा मुचाकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी गोडेंरास पेरमापारा थाना गादीरास जिला सुकमा पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ नीरज यादव, कमाण्डेंट 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ अनिल कुमार प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा स्मृतिक राजनाला (भापुसे0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।
CG News : माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर दन्तेवाड़ा, 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ यंग प्लाटून एवं 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ यंग प्लाटून का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। मालूम हो कि लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 799 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।