CG News: CG में 9 फरवरी को, रोजगार मेले का होगा आयोजन, होंगे इतने पदों पर भर्ती
CG News: कोण्डागांव। जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा 9 फरवरी को प्रात: साढ़े 10 से दोपहर 3 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज खुटडोबरा डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेला में 50 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसके तहत कोण्डागांव, फरसगांव, भानपुरी, जगदलपुर, कांकेर में कार्य हेतु क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में ट्रेनी केन्द्र मेनेजर के 50 पदों पर स्नातक उत्तीर्ण 19 से 30 वर्ष के पुरूष एवं 19 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं का चयन किया जाएगा।
CG News : चयनित युवाओं को 12250 प्रति माह सीटीसी प्रदान किया जायेगा। जिसमें पीएफ एवं ईएसआई शामिल है। इस प्लेसमेंट कैम्प में इच्छुक युवक-युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 9 फरवरी को रोजगार मेले में शामिल हो सकते है। उम्मीदवार के पास स्वयं का दो पहियां वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।