CG News : रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना इलाके से पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 2 बुकी को गिरफ्तार किया है एएसपी कीर्तन राठौर ने मामलें में खुलासा रकते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिला की अटल आवास बेलभाटा के पास दो लोग आईपीएल सट्टा नामक खेल खिला रहा है की सूचना आरोपियों की घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड़ा गया आरोपीयों का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप शर्मा पिता रामेश्वर शर्मा उम्र 28 वर्ष पता अटल आवास बेलभाटा एवं अंकित मंडल पिता प्रभात मंडल उम्र 30 वर्ष पता अटल आवास बेलभाटा का रहने वाला बताया आरोपीयो के कब्जे से 3 नग मोबाइल 1 टैबलेट जब तक किया गया है।
Also Read: CG News: बेटे ने रेप किया.. पिता ने नाबालिग लड़की को शादी का दिया झूठा दिलासा
CG News : बाइक से करते थे लाखों रुपए की हेरा-फेरी, गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिह द्वारा दिनांक 18.3.2024 को आयोजित मीटिंग में मोटरसाइकिल चोरी पर सख्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में थाना अभनपुर थाना प्रभारी IPS विमल पाठक और उनकी टीम ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए पिछले 5 दिनों में 3 मोटरसाइकिल कीमती 1,35,000 रु को बरामद किया दिनांक 22.03.20 24 को आरोपी बुद्धिमान कोसारिया पिता बिसहत उम्र 48 वर्ष पता पचेड़ा थाना अभनपुर से 1 मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य 02 मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया है जप्त मोटरसाइकिल को संबंधित घटना क्षेत्र के थाना को सूचना भेजी गई है।