
CG News: JCCJ को बड़ा झटका, चुनाव से पहले इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन..
CG News: बीजापुर : लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी को बड़ा झटका लगा है। बीजापुर से विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे के प्रत्याशी रहे रामधर जुर्री समेत सोलह लोगों ने भाजपा की रीतिनीति व वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा के कार्य से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया।
Also Read: Raigarh News: पिता ही बना हत्यारा, सिर डंडा मारकर की निर्मम् हत्या…
बीजापुर विधानसभा से जेसीसीजे के उम्मीदवार रहे रामधर जुर्री ने भाजपा की रीतिनीति व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गागड़ा के कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने अपने 16 कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव व प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव व महेश गागड़ा के समक्ष भाजपा में प्रवेश कर लिया। जेसीसीजे से भाजपा में शामिल हुए नेताओं का भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और पार्टी का गमछा पहनाकर उनको भाजपा में प्रवेश कराया।
CG News : भाजपा में शामिल होने वालों में रामधर जुर्री के अलावा सुनील झाड़ी, सतीश जुमड़े, सुनीता तिवारी, सुशील नक्का, सुमित्रा तेलम, दिलीप सेंड्रा, मोहन करटम, प्रेम दुर्गम, रमेश गोटे, गणेश पोटाम, नारगो कुरसम, शंकर अंतरा, प्रताप कुंजाम, जीतू तेलम व मुनेश सेंड्रा हैं।