CG news: तमनार ब्लॉक के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव में गदगद हुए विद्यार्थी


नए शिक्षा सत्र के पहले दिन 26 जून को केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद  तमनार के गोढ़ी,सराईपाली,धौराभांठा,मिलुपारा,हमीरपुर सहित 24 संकुल के 137 प्राथमिक,59 माध्यमिक,11 हाई एवं 14 हायर सेकेंडरी  स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल पहुंचे बच्चों का शाला विकास समिति,जनप्रतिनिधियों ने तिलक रोली लगाकर स्वागत किया गया।

स्वामी आत्मानन्द शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी में बच्चों का तिलक रोली लगाकर मुंह मीठा कराकर नये सत्र की शुभकामनाएं दीं।
पाठ्य सामग्री वितरण के साथ उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

जनप्रतिनिधि जतिन्द्र साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज 26 जून से विद्यालयों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है तथा नवप्रवेशी छात्रों के साथ सभी छात्रों को पाठ्य सामग्रियां गणवेश प्रदाय कर अभिनन्दन किया जा रहा है।


बीईओ ने पालकों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों को रोज स्कूल भेजें, पढ़ाई के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेलकूद में भी भाग लेकर आगे बढ़े तथा जिला ब्लॉक और गांव का नाम रोशन करे।  

शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने हेतु सभी स्तर पर सफल बनाना है, ताकि शत् प्रतिशत बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।


गोढ़ी स्कूल कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा राठिया,बीडीसी गायत्री बेहरा,सरपंच गोविंद सिंह नेटी,जतिन्द्र साव अन्य गणमान्य नागरिक बीईओ मोनिका गुप्ता,एबीईओ उत्तर सिदार,बीआरसी जयप्रकाश साहु,प्रिसिपल संकुल समन्वयक स्कूली स्टाफ सैकड़ो छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button