छत्तीसगढ़

CG News: जिले के स्कूल शिक्षा के 1500 से ज़्यादा महिला कर्मचारियों को दिया गया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण

CG News : आप की आवाज बेमेतरा : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर बेमेतरा जिले के स्कूल शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत सभी महिला प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं अन्य महिला कर्मचारियों को आज शनिवार को सामान्य निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । यह प्रशिक्षण बेमेतरा विकासखंड सहित ज़िले के सभी विकासखंडों साजा,बेरला और नवागढ़ विकासखंड में भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में ज़िला एवं विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी के साथ ईवीएम,वीवीपैड, आदि की जानकारी भी दी गयी।

 

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा बेमेतरा के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय और बेरला में चल रहे प्रशिक्षण पहुँचें। उन्होंने ट्रेनर बनकर महिलाओं से निर्वाचन संबंधी व्यावहारिक जानकारी ली तथा निर्वाचन संबंधी मतदान की बारीकियाँ बतायी। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी सेवा में कार्यरत महिला कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया सहित उससे जुड़ी जानकारी होना चाहिए । चाहे उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्यों में लगी हो या ना लगी हो। *

*कलेक्टर श्री शर्मा ने ईवीएम वीवी पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वीवी पैट से व वीवी पैट को कंट्रोल यूनिट से कैसे कनेक्ट किया जाता है। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान की जानकारी दी। उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट को सील करने, चैलेंज वोट, टेंडर वोट, कंपेनियन, पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपको मास्टर ट्रेनरों द्वारा जो बताया जाये उसे ध्यान से सुनें और सीखे।कोई जिज्ञासा हो तो पूछे। उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी दी। सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी,ज़िला शिक्षा अधिकारी साथ थे।

Also Read:  CG News : बेमेतरा की दो छात्राओं का राष्ट्रीय साधन प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा’ (NMMSE) के लिए चयन

मालूम हो कि ज़िले में स्कूल शिक्षा की तक़रीबन 1572 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड बेमेतरा के 403, विकासखण्ड बेरके 456, विकासखण्ड साजा के 410 एवं विकासखण्ड नवागढ़ के 303 महिला अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल है। *

*ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सर्वश्री जितेंद्र कुमार बारले, सुनीलकुमार झा, डी.आर.साहू, भूपेन्द्र कुमार पगनिश, शीतलेश शर्मा और अनिल कुमार वर्मा,कमलेश दुबे,कमलेश शर्मा मास्टर ट्रेनरों ने आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण की प्रक्रिया एवं कार्रवाई तथा समय सीमा, मतदान दलों के दायित्वों, निर्वाचन कार्य में तैनात होने वाले विभिन्न स्टाफ के दायित्वों, ईवीएम, वीवीपेट संचालन, दस्तावेजीकरण सहित आयोग के अन्य समस्त निर्देश व नियम की जानकारी दी गई।*

*प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया अंतर्गत पीठासीन अधिकारी का दायित्व, मतदान दल, मतदान सामग्री ईवीएम, मतदाता सूची, सीलिंग कार्य, मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम को जोड़ना, मॉक पोल प्रक्रिया, ईवीएम को सील करने की सामग्री, वीवीपीएटी, मतदाता की चिन्हित प्रति, अमिट स्याही, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान अधिकारी एक, दो, तीन अधिकारी के दायित्व, मतदाता पर्ची, मतदान कक्ष में प्रवेश सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी देकर अवगत कराया गया।

 

CG News  : विकासखण्ड बेरला हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला, विकासखण्ड साजा हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय साजा एवं विकासखण्ड नवागढ़ हेतु शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ प्रशिक्षण स्थल निर्धारित है। *प्रशिक्षण प्रातः 10.00 बजे से 04.00 तक आयोजित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button