CG Police Suspend : विधायक की शिकायत.. SP ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड..

CG Police Suspend : बिलासपुर: न्यायधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीपत थाने के थानेदार को हटा दिया गया है। दरअसल, एसपी रजनेश सिंह देर रात थाने पहुंचे हुए थे। थाने के कामकाज का निरीक्षण कर पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी व एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

 

बता दें कि भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने शिकायत किया था कि सीपत के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ टीआई ने हुज्जतबाजी किया था। जिसके बाद भाजपा विधायक ने इसकी शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की। जिसके बाद देर रात एसपी राजेश सिंह ने कामकाज का निरीक्षण किया।

Also Read: Korba news : थाना बालको :-अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो तस्कर स्कुटी के साथ गिरफ्तार…

यहाँ भी कार्रवाई

CG Police Suspend : एसपी रजनेश सिंह ने विवेचना मे लापरवाही व उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच हेतु दिए गए दिशा निर्देशों व टीप का उल्लंघन पाए जाने पर एसपी ने सरकंडा थाना में पूर्व में पदस्थ रहे थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, सब इंस्पेक्टर रमेश साहू को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button