

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–13.8.22
अमृत महोत्सव पर जवानों ने बाइक व सायकिल रैली निकाली,लोगो को बताया तिरंगा के महत्व–
पखांजुर–
देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी के तहत बांदे के 132 वीं वाहिनी बांदे के जवानों ने साइकिल व बाइक रैली निकाली । कमांडेंट धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में वाहिनी के सभी अधिकारी व जवानों ने रैली में हिस्सा लिया । रैली कैंप प्रांगण से प्रारंभ होकर बाजार चौक होते हुए छोटेबेठिया तक गई। इस दौरान आने वाले गांव के सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया । कमांडेंट धनंजय मिश्रा ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को विभिन्न गतिविधियों के साथ बटालियन द्वारा मनाया जा रहा है । साइकिल रैली व झंडा वितरण कार्यक्रम के दौरान सभी गांव वालों को अपने – अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान बीएसएफ जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा बांदे में बीएसएफ के पुरोहित कैंप के जवानों द्वारा बाइक और साईकल से तिरंगा यात्रा निकाली गई । इसमें स्कूली बच्चे , ग्रामीण , युवा और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया । जवानों ने कमांडेंट धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों के घरों पर तिरंगा लगाया और तिरंगे के सम्मान के बारे में बताया । कमांडेंट धनंजय मिश्रा ने बताया भारत का यह तिरंगा हमें गर्व से जीना सिखाता है ।इसकी आन बान और शान पर इस देश के नागरिकों के मन मे हमेशा एक जज्बा होना चाहिए