CGPSC सूबेदार, SI व प्लाटून कमांडर भर्ती: शारीरिक परीक्षा आज से शुरू, 6 फरवरी तक चलेगी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित सूबेदार, उपनिरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा की शारीरिक परीक्षा आज से आरंभ होगी। आयोग ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक माप परीक्षण। CGPSC की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फिजिकल टेस्ट 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

टाइम और परीक्षा केंद्र:

अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, फिजिकल टेस्ट सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा, देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।CGPSC SI भर्ती के लिए राज्य के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर और राजनांदगांव सहित 6 जिलों में फिजिकल टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं।

आवश्यक दस्तावेज 

अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के दौरान जरूरी दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और निर्धारित मेडिकल व अन्य दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

CGPSC ने अपील की है कि सभी अभ्यर्थि समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। भर्ती से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए अभ्यर्थी CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button