शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले हो जाए सचेत, चक्रधरनगर पुलिस ने की 15 व्यक्तियों पर कार्यवाही…..
कल स्कुटी पर शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी भेजा गया रिमांड पर, आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब की हुई थी जप्ती…
रायगढ़। चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, नव वर्ष संध्या पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों को सचेत कराने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही करने के आज दिनांक 26.12.2020 को थाने से विवेचकों की अलग-अलग टीमें बनाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया । टीम द्वारा जमुनाइंन, बोइरदार , अतरमुड़ा मार्ग, मरिन ड्राईव-खर्राघाट मार्ग पर मुखबिर लगाकर शराब पीने वालों को पकड़ा गया, देर शाम तक 15 व्यक्तियों को टीम पकड़कर थाने लायी, जिन पर 36-C आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
नव वर्ष संध्या पर शांति व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध शराब बिक्री न हो इसके लिए थाना प्रभारी द्वारा मुखबिरों को सूचना देने निर्देशित किया गया है, जिस पर कल रात्रि मुखबिर सूचना पर चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा स्कूटी नम्बर CG13AG-6242 में आरोपी किशन सारथी पिता मोतीचंद सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी तिलगा रायगढ़ को स्कुटी में शराब करते हुये भगोरा मिडिल स्कूल के पास पकड़े, आरोपी के पास से 20 लिटर महुआ शराब, स्कुटी की जप्ती की गई है । आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34-2,59-क आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया है ।