
एसबीआई और चेंबर ऑफ कामर्स के संयुक्त तत्वाधान में 10रु के सिक्के को चलन में लाने के लिए दुकानों में लगाए गए पोस्टर

रायगढ़ – कई दिनों से दस रु के सिक्के को लेकर चल रही गलतफहमी को दूर करने के लिए एसबीआई और चेंबर ऑफ कामर्स ने एक अनूठी पहल की है। उन्होंने व्यापारियों के दुकानों पर जाकर पोस्टर लगाया है जिसमें 10रु के सिक्के को चलन में लाने का उल्लेख किया है।
बता दें कि कई बार ये शिकायतें सुनने को मिलती है कि दुकानदार 10 रुपये का सिक्का लेने से इंकार कर देते हैं या दुकानदार किसी ग्राहक को देता है तो वो ग्राहक भी 10 रुपये के सिक्के लेने से इंकार कर देता है वहीं आम जन में यह अफवाहें होती है कि ये 10 रुपये का सिक्का बैंक भी नही ले रही हैं लोगों के बीच मौजूद इसी गलत गलतफहमी को दूर करने का प्रयास एसबीआई और चेंबर ऑफ कामर्स के द्वारा किया जा रहा है। एसबीआई और चेंबर पदाधिकारियों के संयुक्त तत्वाधान में नगर के थोक एवम फुटकर व्यापारियों के संस्थानों में जाकर 10 रु के सिक्के को लेकर चल रही गलतफहमी को दूर करते हुए व्यापारियों को बताया गया कि एसबीआई द्वारा 10रु का सिक्का जमा लिया जा रहा है कोई भी व्यापारी 10रु का सिक्के लेने देने में झिझक महसूस न करे। बता दें
कि एसबीआई और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की उपस्थिति में व्यापारियों के संस्थानों में लोगो में जागरूकता लाने के उद्देश्य से पोस्टर लगाया गया है। जिसमें एसबीआई ने 10 रु के सिक्के को लेकर आम जन में चल रही गलतफहमी को दूर करने का सार्थक प्रयास किया है चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि एसबीआई और चेंबर ऑफ कामर्स के संयुक्त तत्वावधान में 10रु के सिक्के को लेकर चल रही गलतफहमी को दूर करने के लिए शानदार पहल की है नगर के व्यापारियों के दुकानों पर पोस्टर लगाया गया है गोपी सिंह ने कहा एसबीआई की यह पहल सार्थक है इससे ग्राहक भी 10रु के सिक्के लेने-देने में झिझक महसूस नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि एसबीआई द्वारा व्यापारियों में 10रु का सिक्का भी वितरण किया गया।

इस दौरान एसबीआई ब्रांच मेनेजर निरंजन सिंह की टीम और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, रंजन विश्वास,
चेंबर युवा अध्यक्ष मनीष रोहड़ा, दिलवर खान, इम्तियाज खान, विजय छाबड़ा, विजय अग्रवाल, युवा चेंबर सचिव अभिलाष कछवाहा, जितेंद्र चौहान, यूनुस खान, सन्तोष देवांगन , महेश देवांगन , महेश बसंतानी, नरेश परिहार, सुरेंद्र देवांगन ,संदीप चटर्जी, ईश्वर चौहान आदि चेंबर के सदस्य उपस्थित रहे हैं।
