चन्द्रपुर से लगे ग्राम बरहगुड़ा में एक महिला का मृत शरीर एक कुँवे के अंदर सड़ी गली अवस्था में मिली
चन्द्रपुर. प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रपुर निवासी अशोक ठाकुर ने बरहगुड़ा स्थित अपनी सड़क से सटी हुई जमीन ईंट बनाने के लिए कुछ बाहर से आये मजदुरों को दे रखी है।उस जमीन पर जवाहर लाल अपने तीन बच्चों और पत्नी सरोज के साथ पिछले एक महीने से रह रहा है और ईंट बनाने का कार्य कर रहा है।
दिनाँक 18-12-2020 की दोपहर जवाहर लाल की पत्नी सरोज को पास के कुँवें से दुर्गंध महसूस हुई,पास जाकर देखने पर उसे उसमे एक महिला की लाश दिखाई पड़ी।उसने तुरंत ही अपने पति जवाहर को इस बात की सूचना दी,जवाहर ने जमीन मालिक अशोक ठाकुर से संपर्क कर इस बात की सूचना दी। अशोक ठाकुर ने बरहागुड़ा सरपंच वासुदेव शर्मा को इस बात की जानकारी दी एवं दोनों ने जाकर घटना वाले जगह पर पहुँच कर ,सरोज द्वारा कही बात की पुष्टि कर चन्द्रपुर पुलिस को सूचित किया। चन्द्रपुर पुलिस की टीम ने देरी न करते हुवे घटना स्थल पर पहुँच कर मामले को संज्ञान में लेते हुवे कार्यवाही किया।साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम को लाश को बाहर निकालने के लिए बहुत जद्दोजहद करना पड़ा । लाश को बाहर निकालने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए डभरा भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख़्त नहीं की जा सकी है।