
रायपुर में धर्मांतरण पर बवाल: बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, गाड़ियों में तोड़फोड़
धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, पुलिस ने संभाला मोर्चा
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ गया है। हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और इलाके में खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन, इलाके में तनाव
रायपुर में धर्मांतरण (CG Religion Conversion Case) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए उग्र प्रदर्शन किया और कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिए। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने संभाली स्थिति
विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए रायपुर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
धर्मांतरण को लेकर छत्तीसगढ़ में पहले भी कई बार विवाद हुआ है। इसी साल 26 जनवरी 2025 को रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार में भी धर्मांतरण का मामला सामने आया था, जहां पंडरी थाना क्षेत्र में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी।
धर्मांतरण पर सख्त कानून लाने की तैयारी
प्रदेश में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में कहा था कि धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लाया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस कानून का उद्देश्य आदिवासी समाज को सुरक्षा प्रदान करना और जबरन धर्मांतरण को रोकना है।
शहर में बढ़ा तनाव, पुलिस अलर्ट
रायपुर में हुए इस प्रदर्शन के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ में लंबे समय से विवाद का विषय बना हुआ है। हालांकि, इसे रोकने के लिए सरकारी स्तर पर कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसे लेकर सामाजिक और राजनीतिक मतभेद अब भी जारी हैं।