Chhattisgarh : जहरीला पानी पीने से 52 की मौत

राजनांदगांव. जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत रंगकठेरा के आश्रित ग्राम जरहाटोला के एक खेत मे जहरीले पानी पीने से बड़ी संख्या में दुर्लभ पक्षी, मिट्ठू, गौरैया, कौंआ की दर्दनाक मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक साथ बड़ी संख्या में पक्षियों के दर्दनाक मौत की सूचना पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज अफसर से लेकर डीएफओ कार्यालय राजनांदगांव की टीम मामले की संघन जांच के लिए मौके पर पहुंची

बता दें कि, रंगकठेरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जरहाटोला में एक किसान के खेत में जहरीले पदार्थ का अत्यधिक छिड़काव कर दिया गया था. जिससे प्यासी पक्षी मिट्ठू, कौंआ, गौरैया आदि दुर्लभ पक्षियों ने खेत का जहरीला पानी पीने से खेत में ही बड़ी संख्या में पक्षियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में गांव की तरफ से फॉरेस्ट अमले को खबर मिलने पर अंबागढ़ चौकी फॉरेस्ट रेंजर अफसर तथा आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.वहीं पड़ताल में पता चला है कि किसान के खेत में बेहद ही जहरीली दवा का छिड़काव किया गया था, जो मानक दर से अधिक था. जैसे ही प्यासे पक्षियों ने खेत का पानी पिया उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

इस संबंध में प्रशिक्षु आइएफएस चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेशी ने बताया कि, किसान ने खेत में धान के साथ प्रतिबंधित दवाई मिलाकर छिड़काव कर दिया था. उन धान के बीजों का सेवन करने से पंछियों की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही हमने वहां पहुंचकर मुआयना किया हमने पाया कि वहां 52 पक्षी मरे पड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button