
गांजे के अवैध कारोबार पर जागी पुलिस, आधा दर्जन ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
रायपुर. आंध्रप्रदेश और ओडिशा के गांजे के राजधानी में खुलेआम चल रहे कारोबार पर पुलिस ने रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। हरिभूमि ने एक दिन पहले ही गांजे के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आधा दर्जन इलाकों में दबिश देकर कार्रवाई की। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का दावा है कि कालीबाड़ी, सिविल लाइन, गंज और तमाम हिस्सों में अवैध कारोबार के खुलासे होने पर थानेदारों से जवाब भी तलब किया गया है। शनिवार को शहर के तमाम संदिग्ध ठिकानों पर हरिभूमि की पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ था कि 10 से 12 ग्राम की पुड़िया 100 रुपए तक बेची जा रही है। ऑन द स्पोट गांजा तस्कर खुलेआम गांजा बेचते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस मामले को लेकर जब संबंधित थाने के पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने अवैध कारोबार की सूचना से ही इनकार कर दिया था। राजधानी के गलियों में गांजे के व्यापार की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार खबर में कालीबाड़ी इलाके में खुलेआम गांजा बेचे जाने का खुलासा किया गया था। रविवार को पुलिस ने गांजा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देकर गांजा बेचते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छह जगहों पर छापे मारी की है जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुिलस ने आरोपी अल्ताफ खान को गोलबाजार और मनी सिंह को टिकरापारा व यशराज यादव को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार बताया जा रहा हैं। पुलिस ने आरोपियों से गांजा व नकद रकम भी जब्त की है। पुलिस लगातार संदिग्ध इलाकों में दबिश दे रही है। थाना प्रभारी मानने को तैयार नहीं अवैध कारोबार की खबर उजागर होने के बाद भी कई थाना प्रभारी यह मानने को तैयार नहीं कि उनके इलाके में गांजे की खुलेआम बिक्री चल रही है। हरिभूमि के पास पड़ताल के दौरान के वीडियो हैं, जिसमे गांजे की बिक्री रिकार्ड की गई है। गोलबाजार टीआई केके बाजपेयी का कहना है, पुराना मंत्रालय इलाके में गांजा बेचने की बात कही गई है, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं है। जबकि खबर की पड़ताल में गांजा तस्कर इसी इलाके में गांजा बेचते हुए कैमरे में कैद किए गए हैं। इसके अलावा गंज थाना के टीआई विजय यादव अब भी जानकारी मिलने पर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। उन्हें इलाके में गांजा बेचे जाने की जानकारी नहीं है। कुछ थानाें की पुलिस ने काम में व्यस्त होने का कारण बताकर इस बारे में जवाब ही नहीं दिया। कार्रवाई की जा रही जिन जगहों से अवैध कारोबार की सूचना मिली है वहां छापे मारी पर आरोपियों को पकड़ा गया है। गांजा बरामद होने पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।