
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: एजाज ढेबर समेत कई पर ईओडब्ल्यू की नजर, 12 फरवरी को होगी पूछताछ
पूर्व महापौर एजाज ढेबर, भाई अख्तर ढेबर और करीबियों को जारी हुआ नोटिस, घोटाले में बढ़ सकती हैं मुश्किलें
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर, उनके भाई अख्तर ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। एजाज ढेबर से यह पूछताछ 12 फरवरी को की जाएगी, जिससे घोटाले से जुड़ी कई परतें खुलने की उम्मीद है।
पहले भी भेजा गया था नोटिस, चुनावी व्यस्तता का दिया था हवाला
सूत्रों के अनुसार, एजाज ढेबर को पहली बार 7 फरवरी को ईओडब्ल्यू कार्यालय में पेश होने का नोटिस भेजा गया था। हालांकि, उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों में व्यस्तता का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट की मांग की थी। अब ईओडब्ल्यू ने उन्हें दोबारा नोटिस जारी कर 12 फरवरी को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
एजाज ढेबर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
जांच एजेंसी का मानना है कि इस पूछताछ के बाद एजाज ढेबर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। उनके बड़े भाई अनवर ढेबर, जिन्हें इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता (किंगपिन) माना जा रहा है, पहले से ही जेल में बंद हैं। अब जांच एजेंसी की नजर एजाज ढेबर की भूमिका पर भी टिकी है।
शराब घोटाले का बढ़ता दायरा, कई प्रभावशाली चेहरे घेरे में
यह घोटाला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आर्थिक घोटालों में से एक माना जा रहा है। आरोप है कि सरकारी शराब बिक्री से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। इस सिंडिकेट में कई प्रभावशाली नेताओं, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम सामने आ रहे हैं।
12 फरवरी को होगा बड़ा खुलासा?
अब सबकी निगाहें 12 फरवरी पर टिकी हैं, जब ईओडब्ल्यू एजाज ढेबर से पूछताछ करेगी। यदि जांच में ठोस सबूत सामने आते हैं, तो इस घोटाले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह पूछताछ घोटाले के कई अनसुलझे सवालों के जवाब दे सकती है।