छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमई नायक के द्वारा रायगढ़ में आज महिलाओं के उत्पीड़न के लेकर जनसुनवाई का किया गया आयोजन
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमई नायक के द्वारा रायगढ़ में आज महिलाओं के उत्पीड़न के लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें डॉ किरणमई नायक ने प्रेस वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के विरुद्ध उत्पीड़न के मामले में सभी जिलों में निराकरण किया जा रहा है अब तक 20 जिलों का दौरा कर 500 के लगभग मामलों का निराकरण किया गया है लगातार मामलों के निराकरण के बाद लोगों में जागरूकता भी आ रही है जिसके कारण प्रकरण और अधिक सामने आ रहे हैं आंकड़े की बात की जाए तो हर महीने 25 से 30 मामले आयोग के सामने आते थे पर वर्तमान में सौ से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं इन सभी के पीछे एक ही कारण माना माना जा रहा है लोगों में जागरूकता ।
लॉकडाउन के कारण न्यायालय बंद होने की वजह से न्यायालय में काम नहीं होने के कारण छोटे बड़े विवाद अब आयोग के सामने आ रहे हैं ऐसे में आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं निर्भया योजना के तहत मिलने वाले राशि में महिला आयोग की सीधे-सीधे दखलंदाजी नहीं होने के कारण राशियों का सही उपयोग नहीं हो पाता है फिर भी कोशिश की जा रही है निर्भया योजना के तहत मिलने वाली राशियों का सही उपयोग किया जा सके ।भाजपा के एंटी वुमन के आरोप पर पर किरणमई नायक ने कहा भाजपा वालों को पेपर की हेडलाइंस को पढ़कर सीधा आरोप लगा रहे हैं पर पूरी खबर पढ़ लेनी चाहिए किसी महिला का घर बचाने के लिए मुझे महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर एंटी वुमन होकर भी कार्य करना पड़े तो मे लगातार करूंगी।