
छत्तीसगढ़ में तकनीकी विकास को नई दिशा देने जा रही सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड राज्य में ₹1,143 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई स्थापित कर रही है। लगभग 1.5 लाख वर्गफीट भूमि में बनने वाला यह मेगा प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा। यहां निर्मित चिप्स का उपयोग टेलीकॉम, 6G-7G नेटवर्क, लैपटॉप, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स तथा उभरती तकनीकों में किया जाएगा।
कंपनी की परियोजना से प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हो रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने प्रदेश के 12 चयनित युवाओं की पहली सूची जारी की है, जिनमें अधिकांश इंजीनियरिंग और कॉमर्स के छात्र हैं। इन युवाओं को चेन्नई, एस्टोनिया, सिंगापुर और फ्रांस की अग्रणी वैश्विक कंपनियों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना से प्रदेश के विकास में एक नया तकनीकी अध्याय शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप छत्तीसगढ़ तेज़ी से हाई-टेक हब के रूप में उभर रहा है। राज्य सरकार हर निवेशक को सहयोग देने और युवाओं को विश्वस्तरीय कौशल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।



