छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: 11 फरवरी को मतदान, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए हजारों उम्मीदवार मैदान में

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगर पालिका आम चुनाव 2025 के तहत 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए 109 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 816 उम्मीदवार और पार्षद पदों के लिए 10,776 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

चार नगरीय निकायों के पांच वार्डों में उपचुनाव भी होंगे। मतदान 11 फरवरी को और मतगणना 15 फरवरी को होगी।

नगर निकाय चुनाव: प्रमुख बिंदु

✔️ 10 नगर निगमों में चुनाव: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ में चुनाव होंगे।
✔️ 49 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों का चुनाव: बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-नैला, चांपा, सक्ती, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर समेत अन्य नगर पालिका परिषदों में मतदान होगा।
✔️ 114 नगर पंचायतों में चुनाव: गीदम, फरसगांव, मगरलोड, पिथौरा, कसडोल, कोटा, मरवाही, धरमजयगढ़, लैलूंगा, शिवरीनारायण, सारागांव, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम सहित अन्य नगर पंचायतों में मतदान होगा।
✔️ चार नगरीय निकायों में उपचुनाव: दुर्ग, भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली के 5 वार्डों में उपचुनाव होंगे।
✔️ नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।

2026 में 19 नगरीय निकायों में चुनाव

अगले साल प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में चुनाव होंगे, जिनमें 4 नगर निगम (बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरौदा और रिसाली), 5 नगरपालिका परिषद (सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुरचरचा, जामुल, खैरागढ़) और 10 नगर पंचायत (बम्हनीडीह, प्रेमनगर, कोन्टा, नरहरपुर, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम आदि) शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो 28 जनवरी को संपन्न हुई। अब 11 फरवरी को मतदान के साथ नगरीय निकायों का चुनावी भविष्य तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button