सड़क दुर्घटना : गायक हेमचरण जांगड़े की मौत से छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में मातम



CG CINEMA NEWS : छत्तीसगढ़ी संगीत जगत के उभरते सितारे हेमचरण जांगड़े का गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। हादसा नगझर गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में हेमचरण के सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, हेमचरण जांगड़े सिंघरा, थाना मालखरौदा के निवासी थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। संगीत प्रेमियों, साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।छत्तीसगढ़ी संस्कृति के इस प्रतिभाशाली गायक की असमय मौत ने पूरे प्रदेश को गहरे शोक में डुबो दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button