नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज को गुरु घासीदास के नाम करने मुख्यमंत्री ने की घोषणा
विधायक उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने की थी मांग
विधायक की मांग पर लगभग 100 करोड़ की सौगत सारंगढ़ को मिली
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । आज का दिन रायगढ़ जिले के लिए ऐतिहासिक रहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के मिनी स्टेडियम रायगढ आगमन पर करोड़ों रूपये की विकास कार्यों की सौगत जिले वासियों को दी जिसमे सारंगढ विधानसभा में पुल पुलिया सड़क निर्माण के लिए लगभग100 करोड़ शामिल है साथ ही रायगढ मेडिकल महाविद्यालय स्थल पर नवनिर्मित चिकित्सालय का नामकरण को बाबा गरुघासी दास जी के नाम करने घोषणा की इसके पूर्व 18 दिसम्बर 2020 जयंती के शुभ अवसर पर घोषित करने की अपेक्षा पर सतनामी समाज एवं समग्र समुदाय ने सारंगढ़ विधायक श्रीमतीं उत्तरी जांगड़े को ऑनलाइन वर्चुवल ज्ञापन सौंपे थे।सतनामी समाज के साथ-साथ समग्र जन समुदाय जिला रायगढ़ चाहती थी कि 18 दिसंबर को संत गुरु घासीदास जी के जयंती पर्व पर नवनिर्मित चिकित्सालय का नामकरण संत बाबा गुरु घासीदास जी के नाम घोषणा हो और बाबा गुरु घासीदास जी की संदेश मनखे मनखे एक बराबर की भावनाओं की तरह नव संदेश दे।इस ऑनलाइन वर्चुवल ज्ञापन पर सारंगढ़ विधानसभा विधायक श्रीमती उत्तरी जनपत जांगड़े व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर अपनी बात रखे और नव निर्मित चिकित्सालय का नाम की घोषणा गुरुघासीदास जी के नाम पर रखने की मांग किये थे जिसे आज मुख्यमंत्री जी ने मंच से घोषणा की और सतनामी समाज को सौगत दी।मुख्यमंत्री जी द्वारा मेडिकल कालेज के नामकरण बाबा गुरूघासीदास जी नाम किये जाने पर विधायक उत्तरी जांगड़े व रायगढ़ सतनामी समाज ने साधुवाद ज्ञापित किया है ।उल्लेखनीय हो कि 18 दिसंबर का दिन सतनामी समाज के लिए सबसे पवित्र दिन रहता है । इस दिन को गुरु घासीदास जी का जन्म हुआ था सन्त गुरु घासीदास जी दबे-कुचले ,शोषित समाज के उद्धारकर्ता रहे और सतनामी समाज के धर्मगुरु है ।