अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की चर्चा, सीएम ने एफसीआई में छत्तीसगढ़ का चावल उपार्जन की अनुमति देने की मांग की।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की। सीएम ने एफसीआई में छत्तीसगढ़ का चावल उपार्जन की अनुमति देने की मांग की।
पीएम मोदी ने मांग पर जल्द उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान खरीदी को लेकर आ रही समस्याओं के निपटारे को लेकर पीएम से गुहार लगा रहे हैं। फोन पर चर्चा से पहले सीएम ने पीएम को पत्र लिखकर धान खरीदी की लेकर जरूरी अनुमति देने की अपील की थी।
दूसरी ओर आज भूपेश सरकार प्रदेश के किसान संगठन के साथ बैठक करने जा रही है। इस बैठक में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा एफसीआई को चावल उपार्जन की अनुमति मामले पर बात होगी।