
जागरूकता का असर दिखा स्थानीय प्रतिनिधियों में, उप सरपंच ने स्वयं के वाहन से सर्पदंश पीड़िता को अस्पताल भेज बचाई जान
जशपुर,29,सितंबर,2023/झाड़ फूँक करने वाले ही जागरुक होकर सर्पदंश पीड़ित को हॉस्पिटल भेज रहे है और जीवन बचा रहे हैं इसी तरह स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सर्पदंश पीड़ित को जानकारी प्राप्त होते ही अस्पताल पहुंचने में सहयोग कर रहे हैं जिससे समय पर अस्पताल पहुंच पा रहे हैं।
सर्पदंश पीड़िता दुलो बाई , ग्राम समार भड़िया उम्र 50 वर्ष सर्पदंश का शिकार हुई ।ग्राम पंचायत भड़िया के उपसरपंच को पता चलने पर तत्काल स्वयं के वाहन से अस्पताल इलाज के लिए भेजा । विगत दिनों उप सरपंच के रिश्तेदार बिंदु उम्र 7 वर्ष की मृत्यु सर्पदंश के कारण हो गई थी। जो झाड़ फूंक के कारण मृत्यु हो गई थी।उप सरपंच के द्वारा सर्पदंश बचने के लिए जागरूकता का कार्य करना सराहनीय है।
जशपुर में सर्पदंश से जितनी भी मौतें होती हैं उनकी मुख्य वजह हॉस्पिटल देर से पहुचना होता है अगर सर्पदंश के बाद सीधे और शीघ्र हॉस्पिटल आ जाए तो सभी की जाने बचाई जा सकती है। जशपुर जिले में कलेक्टर श्री रवि मित्तल के द्वारा चलाए जा रहे सर्पदंश जन जागरूकता का ही ये असर है कि अब कुछ झाड फूँक करने वाले झाड फूँक के स्थान पे पीड़ित को हॉस्पिटल भेज रहे है।