
शिवसेना द्वारा आज बूढ़ी माई की मनोकामना चुनरी यात्रा
आप की आवाज
शिव सेना की चुनरी यात्रा शहीद चौक से निकलेगी आज
रायगढ़== शिव सेना द्वारा विगत वर्षो से नवरात्र की पंचमी पर बूढ़ी माई की मनोकामना चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी नवरात्र के अवसर पर बुधवार को चुनरी यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया है।
चुनरी यात्रा बुधवार को दोपहर 4 बजे शहीद चौक से गोपी टॉकीज रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, पुत्री कन्या शाला, पैलेस रोड, गद्दी चौक, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा, स्टेशन चौक होते हुए बूढ़ी माई मंदिर में पूजा अर्चना के साथ समाप्त होगी। चुनरी यात्रा में माता की विशाल चुनरी लेकर पारंपरिक वाद्य मांदर, ढोल मंजीरा के साथ जसगीत गाते हुए बूढ़ी माई मंदिर पंहुचेगी। सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की शिव सेना की ओर से अपील की गई है।