मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स का किया उत्साहवर्धन, युवाओं के करियर निर्माण पर दिया जोर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुरनगर के आगडीह हवाई पट्टी पर 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।

7 मार्च से जशपुर में चल रहा कैडेट्स का प्रशिक्षण 
सी प्रमाण पत्र  से एयर फोर्स में मिल सकती है एंट्री 
जिले में पहली बार कैडेट्स को विमान प्रशिक्षण

Jashpur Aircraft Training: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुरनगर के आगडीह हवाई पट्टी पर 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जशपुर (Jashpur Aircraft Training) के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर के युवा पायलट (Jashpur Aircraft Training) के रूप में अपना भविष्य बना सकें, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। उन्होंने युवाओं को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जिला है, जहां काजू, चाय पत्ती, नाशपाती सहित अच्छे फलों की खेती होती है। जशपुर में सेब की खेती भी की जा रही है।

माइक्रो लाइट एयर स्क्वाड्रन विमान का अवलोकन

मुख्यमंत्री ने माइक्रो लाइट एयर स्क्वाड्रन विमान (Jashpur Aircraft Training) का अवलोकन कर तकनीकी जानकारी ली। इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत आदि मौजूद थे।

100 कैडेट्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिले में 7 मार्च 2025 से छोटे विमान का प्रशिक्षण (Jashpur Aircraft Training)शुरू कर दिया है, सुबह के समय प्रशिक्षण जारी है। आगडीह हवाई पट्टी से 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के बीच 100 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे हैं। रायपुर से बाहर जशपुर जिले में पहली बार हो रहे इस प्रशिक्षण को लेकर कैडेट्स में भारी उत्साह है।

आगडीह हवाई पट्टी की विशेषताएं

Chhattisgarh Jashpur Aircraft Training
जशपुर में विमान प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे कैडेट्स से मिले सीएम साय

आगडीह हवाई पट्टी (Jashpur Aircraft Training) की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। सिंगल इंजन ट्विन सीटर वायरस एसडब्ल्यू 80 विमान से कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह विमान 20 हजार फीट तक उड़ान भर सकता है, फिलहाल प्रशिक्षण के लिए 1000 फीट तक ही उड़ान का संचालन किया जा रहा है।

कैडेट्स के लिए सुनहरा अवसर

कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह प्रशिक्षण (Jashpur Aircraft Training) कैडेट्स के सुनहरे भविष्य की नींव तैयार कर रहा है। एनसीसी के एयर विंग से सी प्रमाण पत्र परीक्षा में अच्छे ग्रेडिंग से पास करने पर कैडेट्स सीधे एयर फोर्स के इंटरव्यू के लिए पात्र माने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button