
रायगढ़ से सतना जाने के लिये निकली करीब 30 टन सरिया को चोरी करने वाले ड्राईवर व खलासी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर
रायगढ़। थाना कोतवाली में शिकायतकर्ता प्रशांत शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया की उसका उर्दना चौक रायगढ़ में सूरज रोलिंग मिल है, जहाँ से आर्डर पर ३० टन सरिया सतना के लिए जाने के लिए, ट्रक चालक व ड्राईवर आये. जो आर्डर का सरिया लेकर 22 अप्रैल को सतना के लिए रवाना हुए, जो 24 अप्रैल तक नहीं पहुंचा. जिस पर कोतवाली में शिकायतकर्ता प्रशांत शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज कराइ गई. जहाँ धारा 420, 406, 120 B के तहत मामला पंजीबध कर विवेचना में लिया गया.
वही ट्रक व आरोपियों की पतासाजी के लिए कोतवाली से एक टीम सतना मध्यप्रदेश रवाना हुई, जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति रामप्रसाद यादव मिला, जिससे कड़ी पूंछतांछ करने पर उसने बताया की वह अपना, व ड्राईवर का नाम तथा ट्रक का नंबर बदलकर रायगढ़ आर्डर लेने गया था, जहाँ से 30 टन सरिया को लाकर चोरी करना स्वीकार किया.
वही 30 टन सरिया को कोतवाली पुलिस ने सतना व छतरपुर से ट्रक सहित बरामद किया है तथा दोनों आरोपी रामप्रसाद यादव व बब्लू तिवारी को रिमांड पर भेजा गया है.