
आपकी आवाज
भूपेंद्र गोस्वामी
• महासमुंद खेत में बिजली करंट के चपेट में आने से मौत
•मामला महासमुंद का है 20 जून की सुबह करीब 05:30 बजे महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बेमचा में बिजली करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
महासमुद=पुलिस ने बताया की 20 जून की सुबह बेमचा निवासी पदुम लाल साहु पिता श्यामलाल उम्र 70 साल अपने खेत के बोर वेल से पानी सींच रहा था, उसे देखने गया था तभी वह एक किसान की खेत में बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.