नकली शराब बनाने के लिए सामान सप्लाई करने वाला आरोपी उमेश कुमार कुर्रे नागपुर से किया गया गिरफ्तार

कुम्हारी में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया गया था भंडाफोड़

आरोपी नागपुर महाराष्ट्र से नकली शराब बनाने के लिए छ.ग.शासन का नकली होलोग्राम वाला ढक्कन, स्टीकर एवं सॉल्वेंट की करता था सप्लाई

दोनों आरोपियों ने मिलकर क्षेत्र में दो साल में लगभग 40 लाख रुपए का नकली शराब था खपाया

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। आरोपियों द्वारा नकली शराब बनाने के लिए 01 लीटर सॉल्वेंट में 02 लीटर पानी, कलर तथा गुड़ की चाशनी मिलाकर शराब बनाया जाता था। नकली होलोग्राम वाला ढक्कन से शीशी पैकिंग पश्चात नकली स्टीकर से लेवल का काम बडी सफाई से किया जाता था, जिससे शराब की शीशी बिल्कुल असली लगे। आरोपियों द्वारा इन दो सालों के दौरान क्षेत्र में लगभग लगभग 40 लाख रूपए का नकली शराब बेचा जा चुका है। मामले मे पुलिस चौकी लवन में अपराध क्र. 693/2021 धारा 34(2), 36,59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी भरत ठाकुर निवासी ग्राम कुम्हारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

आरोपी भरत ठाकुर को शराब बनाने एवं उसे पैकिंग के लिए नकली होलोग्राम वाला ढक्कन, स्टीकर एवं सॉल्वेंट, नागपुर महाराष्ट्र से उमेश कुमार ही सप्लाई करता था। उमेश कुमार पहले से ही नागपुर में नकली शराब बनाने का अवैध कार्य कर रहा है। बीते 02 वर्षों में लगभग 50,000 नकली होलोग्राम वाले ढक्कन, स्टीकर सांथ ही साल्वेंट आरोपी उमेश कुमार द्वारा नागपुर महाराष्ट्र से कुम्हारी मे दूसरे आरोपी भरत ठाकुर तक सप्लाई किया जा चुका था। नकली शराब बनाने के लिए इस माल सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए दूसरे आरोपी उमेश कुमार की गिरफ्तारी अत्यंत आवश्यक थी। कि इसके लिए निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी कसडोल, सउनि संजीव राजपूत, आरक्षक गोवर्धन राय, कमलेश बर्मन एवं सुजीत तंबोली की पुलिस टीम नागपुर महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया था। कि प्रकरण मे 31 दिसम्बर को आरोपी उमेश कुमार कुर्रे पिता गोपाल कुर्रे उम्र 35 वर्ष निवासी चनकापुर थाना खापर खेड़ा जिला नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार का चौकी लवन लाया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

ग्राम कुम्हारी मे इस नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थाना प्रभारी पलारी, आरक्षक सूरज राजपूत, प्रधान आरक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक राजेश ठाकुर का सराहनीय रहा है। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है।

आरोपी उमेश कुमार कुर्रे से जप्ती

  1. 300 नग पीला ढक्कन
  2. 35 नग नीला ढक्कन
  3. दो पैकेट होलोग्राम स्टीकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button