महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, झगरपुर में श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना

रायगढ़। रायगढ़ जिले के ग्राम झगरपुर में कोलता समाज द्वारा आयोजित श्री श्री रणेश्वर रामचंडी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने माता रामचंडी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि झगरपुर की पवित्र भूमि पर आकर उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।

सुशासन और विकास के संकल्प पर आगे बढ़ रही सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “सुशासन, पारदर्शिता और विकास” के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ई-गवर्नेंस प्रणाली लागू की जा चुकी है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

साय ने कहा कि उनकी सरकार ने गठन के 18-19 महीनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिखाया है। उन्होंने किसानों के लिए दो वर्षों का बकाया बोनस जारी करने, धान खरीदी की सीमा 15 से बढ़ाकर 21 क्विंटल प्रति एकड़ करने और समर्थन मूल्य 3,100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

35,440 करोड़ की दो प्रमुख योजनाओं की शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 35,440 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण योजनाओं — प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिशन — का शुभारंभ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button