चिराग पासवान ने NEET पेपर लीक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- छात्रों के हित में जल्द लिया जाएगा फैसला
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया। नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने चिराग पासवान एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। वहीं देश में नीट पेपर लीक को लेकर सियासी हलचल तेज है। इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय पर निगरानी रख रही है। छात्रों के हित में जल्द सही फैसला लिया जाएगा। जांच चल रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। भविष्य में ऐसी कोई घटना न घटे इसे सरकार सुनिश्चित कर रही है।
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच रविवार को सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली। इसे कड़ी में सीबीआई का एक दल सोमवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचा।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई इस मामले में अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। केंद्र द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिए जाने से पहले तक ईओयू ही इसकी जांच कर रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अधिकारी ईओयू से इस मामले के सबूत ले रहे हैं।