राशिफल : सूर्य, बुध गुरु के घर में, मेष, कर्क, तुला वालों को मिलेंगे शुभ समाचार, प्रेम जीवन में होंगे बड़े बदलाव

राशिफल-
मेष-
सुखद समय कहा जाएगा। प्रेम और संतान की स्थिति सुधर चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय चल रहा है। मन प्रसन्‍न रहेगा। अज्ञात भय से निकल चुके हैं। सूर्य का धनु राशि में जाना आपके लिए चार चांद लगा रहा है इस समय। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-सरकारी तंत्र से कुछ नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है लेकिन सरकारी तंत्र से न उलझें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मिथुन-सरकारी तंत्र से लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। रूका हुआ धन वापस मिलेगा। सुखद समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क-पिता और उच्‍चाधिकारियों से लाभ के संकेत हैं। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। शत्रु परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम अच्‍छी स्थिति में रहेगा। सिर्फ अक्रामकता पर काबू रखें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। बाकी काम चलता रहेगा। व्‍यवसायिक लाभ होता रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बिल्‍कुल ठीक रहेगी। सूर्यदेव को जल दें। तांबे की कोई वस्‍तु पास रखें।

कन्या-स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। घर में थोड़ी ड्राईनेस दिख रही है। व्‍यापार आपका रूक-रूक कर चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सानिध्‍य मिलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृश्चिक-राजसत्‍ता पक्ष से जुड़ेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-रौब और रूआब बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लीजिएगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय पहले से बेहतर चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भाग्‍य साथ दे रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। अद्भुत समय कहा जाएगा इसे। कलह से बचें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-पराक्रम रंग लाएगा। यदि कुछ सोच रखे हैं। डिजाइन कर रखे हैं, सोच रखे हैं तो लागू करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

मीन-ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस करेंगे। बाकी आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चलता रहेगा। प्रेम करीब आ चुका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button