Chocolate Day : Dairy Milk का एहसास हो तुम’….. इजहार-ए-इश्क वीक में पार्टनर को प्यार भरे मैसेज से करें चॉकलेट डे विश, ‘

फरवरी महीने की शुरुआत वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) से होती है। इजहार-ए-इश्क के इस सप्ताह में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं। कपल्स के लिए इस दिन का बहुत महत्व होता है। चॉकलेट डे प्यार करने वालों के रिश्ते के मिठास को डबल कर देता है जिससे उनमें और भी ज्यादा प्यार उमड़ता है। अगर आप भी इस खास दिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो इस चॉकलेट डे अपने लव वन को स्पेशल फील करा सकते है। हम आपको बताएंगे कि कैसे एक छोटे से मेसेज से आप अपने पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

इस खास मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ खास मैसेज भेज सकते हैं। 1

किट-कैट’ का स्वाद हो तुम, ‘डेरी-मिल्क’ का एहसास हो तुम, ‘मिल्क-केक’ से भी ज्यादा, खास हो तुम, जो भी हो, मेरे लिए तो, ‘5-स्टार’ हो तुम

2 मेरे दिल की धड़कन हो तुम Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम

3 चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button